Nalanda News: बिहार के नालंदा में भूमि विवाद में खूनी झड़प, दो पक्षों में हुई जमकर गोलीबारी, कई लोग घायल
Clash in Land Dispute: गुरुवार को दो गुटों में हुए जमीन विवाद के इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना खुदागंज थाना क्षेत्र की है.
नालंदा: जिले के खुदागंज थाना इलाके के अर्जुन सरथुआ गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर खूनी झड़प हो गई. इस दौरान जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Video Viral) पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा. दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर झड़प और गोलियां भी चलीं हैं. गुरुवार के इस घटना में कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे. पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुटी गई. चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
जमीन विवाद में खूनी झड़प
थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया. कहा कि वहां पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही. बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच कई सालों से भूमि विवाद चला आ रहा. इतना ही नहीं इस जमीन को लेकर कई बार गांव में विवाद भी हुआ, लेकिन मामला को सुलझाया नहीं गया. दिन प्रतिदिन ये विवाद बढ़ता ही चला गया. गुरुवार को हुए इस विवाद में खुलेआम गोलीबारी के साथ-साथ पथराव किया गया है.
चार लोगों की हुई है गिरफ्तारी
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. मामले को शांत कराया गया. वहीं इस घटना में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. डीएसपी ने साफ-साफ कहा कि जमीन कब्जा करने को लेकर यह विवाद हुआ था. उसी दौरान यह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला जो भी हो पुलिस त्वरित कार्रवाई की और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस जल्द ही हथियार को भी बरामद कर लेगी. वायरल वीडियो की सत्यता कर उसमें दिख रहे सभी आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Crime: बागीचे से आ रही थी चीखने की आवाज, लोग पहुंचे तो अर्धनग्न हालत में मिली लड़की, पटना में गैंगरेप कर बनाया वीडियो