नालंदा: बिहार के नालंदा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ भागना चाहता था. उसके पास पैसे नहीं थे तो वह गलत धंधे में उतर गया. पैसे तो आए पर प्यार में सफल होने से पहले ही वह फेल हो गया. पूरा मामला नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र का है जब बीते सोमवार को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को पकड़ा तो इसका खुलासा हुआ.


पकड़े गए दो बदमाशों में एक गोकुलपुर ओपी के भतियार गांव का रहने वाला बादल कुमार और दूसरा दीपनगर के महानंदपुर का रहने वाला राहुल कुमार है. इस मामले में थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि इलाके में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी. जांच से पता चला कि इलाके के कुछ युवक घटना को अंजाम दे रहे हैं. संदेह के आधार पर बादल को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बाइक चोरी कर बेचने का खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर दीपनगर के महानंदपुर निवासी राहुल के घर से चोरी की बाइक मिली. राहुल ने बादल से 8500 रुपये में बाइक खरीदी थी.


यह भी पढ़ें- Kaimur News: खनन विभाग के बड़ा बाबू और परिचारी पकड़े गए, विजिलेंस की कार्रवाई, बालू गाड़ी छोड़ने के लिए ले रहे थे घूस


अभिभावकों को अपने बच्चों पर रखनी चाहिए नजर


इधर, शातिर बादल ने खुलासा किया कि वह प्रेमिका से साथ भागने के चक्कर में था. इसी कारण बाइक चोरी कर रुपया जमा कर रहा था. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए. युवा प्यार के चक्कर में अपराधी बन रहे हैं. संदेह होने पर बच्चों से पूछताछ करनी चाहिए. गलत पाए जाने पर उन्हें समझा कर रास्ते पर लाया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें- Samastipur News: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने छोड़ा तो भड़के लोगों ने किया हंगामा, शिक्षक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक