Nalanda Kidnapping: नालंदा में 20 घंटे बाद अपहरण मामले में बच्चे का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम
Bihar Crime: बिहार के नालंदा में एक 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्चे का शव रेल लाइन के किनारे मिला. पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
![Nalanda Kidnapping: नालंदा में 20 घंटे बाद अपहरण मामले में बच्चे का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम Nalanda News Child body found in Bihar kidnapping case after 20 hours ann Nalanda Kidnapping: नालंदा में 20 घंटे बाद अपहरण मामले में बच्चे का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/38d35cb51b23800ed3b76a71c509a86d1726680129723624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nalanda Kidnapping: नालंदा के बिहार थाना इलाके से महज दो किलोमीटर की दूरी पर पतुआना गांव से एक 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था, लेकिन बच्चे की सकुशल बरामदगी नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम बच्चे का शव बरामद हुआ है. इससे पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में 6 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है.
पूरा मामला यह है कि मंगलवार की रात अपहरण का आरोप लगाने पर बदमाशों ने गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची फिर पुलिस ने एक बदमाश को देशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बदमाश की निशानेदही पर करीब 20 घंटे के बाद पतुआना गांव के समीप रेल लाइन किनारे पाइन से बच्चे का शव बरामद किया गया है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी नुरुल हक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. मृतक की पहचान धर्मेंद्र यादव के 6 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. बता दें कि बच्चे के परिवार वालों ने कहा कि मंगलवार की शाम बच्चा विश्वकर्मा पूजा मना रहा था उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने पूर्व की रंजिश में बच्चे का अपहरण कर लिया. अपहरण का आरोप लगाने पर आरोपी सुनील यादव उर्फ सुनील कुमार ने गोलीबारी करने लगा. पुलिस गांव पहुंची और आरोपी के घर की तलाशी ली तो एक देशी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया जिसके बाद पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में पुलिस का आया बयान
परिजनों के अनुसार चाकू से गोदकर बच्चे की हत्या की गई है. यह भी बताया जा रहा है कि 18 फरवरी को गांव में बच्चों का विवाद हुआ था जिसमें आरोपी ने मृतक के पिता की पिटाई कर उनका पैर तोड़ दिया. प्राथमिकी दर्ज करने पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद उसी खुन्नस में बच्चे की हत्या की है.
बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बच्चा की हत्या की गई है. गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है. बदमाश के घर से एक देशी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस गहन तरीके से जांच कर रही है. इस मामले और भी कोई व्यक्ति होंगे उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Train Accident: मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए बेपटरी, मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)