नालंदाः जिले के हिलसा थाना क्षेत्र की अरपा पंचायत की पूर्व मुखिया सुनीता साही के घर पर चढ़कर अपराधियों अंधाधुंध फायरिंग की है. घटना मंगलवार रात की है. फायरिंग की सूचना पर पहुंची हिलसा थाने की पुलिस ने मौके से आठ खोखा बरामद किया. हालांकि फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए थे. जब फायरिंग की गई उस वक्त पूर्व मुखिया सुनीता साही घर में थीं.
घटना के बाद पूर्व मुखिया का परिवार दहशत में है. आठ राउंड खोखा बरामद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह बदमाशों ने फायरिंग कर डराने-धमकाने की कोशिश की है. फिलहाल इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली चलाने वाले कौन लोग थे और इस तरह फायरिंग क्यों की गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें - Bihar News: अब खुलकर करिए कारोबार, बिहार सरकार ने सस्ती की बियाडा की जमीन, यहां पढ़िए काम की खबर
इस मामले में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरोवर ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से फरार हो गए. गोली क्यों चलाई गई है इसकी जांच की जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा खोखा बरामद किया गया था वह मिला है. कहा कि इससे पहले पूर्व मुखिया के पति पर भी जानलेवा हमला हुआ था उस मामले की भी जांच चल रही है.
4 जुलाई को पूर्व मुखिया के पति को मारी गई थी गोली
बता दें कि पूर्व मुखिया के पति अजीत सिंह को बीते चार जुलाई को अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना में अजीत सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. अजीत सिंह गांव में खेत देखने जा रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारी थी. गोली लगने के बाद अजीत सिंह जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें - Bihar Terror Module: आतंकी मामले में ED करेगी जांच, इस्लामिक देशों से फंडिंग की बात आई, मरगूब से फिर पूछताछ शुरू