नालंदा: जिले के नगरनौसा थाना इलाके के महमदपुर-राजघाट गांव के समीप स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से सोमवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस बदमाशों ने लूट की घटना (Nalanda News) को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर बदमाशों ने बैंक का मुख्य द्वार बंद कर कर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर 11 लाख की लूट कर फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
घटना से पहले बैंक में कैश पहुंचा था
बताया जा रहा है कि बैंक लूट की घटना से पहले शाखा में कैश आया था, जिसे लॉकर में रख दिया गया था. बैंक में कुछ ग्राहक के अलावा मैनेजर और कर्मी थे. इस दौरान हथियार से लैस छह बदमाश परिसर में दाखिल हुए और सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद लुटेरों ने लॉकर खोलकर 11 लाख रुपए लूट लिया. लूट की घटना के बाद फायरिंग करते हुए दो बाइक पर बदमाश चंडी की ओर फरार हो गए.
जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- पुलिस
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बैंक में लूट हुई है. 11 लाख रुपए लूटे जाने की बात सामने आई है. बैंक में गार्ड की तैनाती नहीं थी. बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बदमाशों को चंडी थाना की ओर भागने की बात बताई जा रही है. पूरे इलाके में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब, कहा- नीतीश कुमार को डर लग रहा