नालंदा: जिले के थरथरी थाना इलाके का दादूपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने नानी और नतनी को गोली मार (Nalanda News) दी. इस गोलीबारी में नतनी की मौत हो गई. इस घटना में राजन बिगहा गांव निवासी 25 वर्षीय पूजा कुमारी की मौत हो गई, जबकि नानी मालती देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई. हत्या का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, गोलियों की आवाज सुनकर गांव के ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे. सूचना मिलने के बाद परवलपुर और थरथरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक महिला अपने नानी के साथ टोटो पर सवार होकर चंडी थाना के राजन बिगहा गांव जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में यह घटना घटी है. घटना के बाद ग्रामीणों की सहयोग से जख्मी महिला और मृतक महिला को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे. गोली मारकर हत्या होने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है और मौके पर जांच करने के लिए हिलसा डीएसपी सुमित कुमार पहुंच गए. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बिहार थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गई है और मृतक के परिजन से पूछताछ कर रही है.
घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है- पुलिस
वहीं, हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि गोली मारकर एक महिला की हत्या की गई है. इस मामले में मृतक महिला के नानी जख्मी हो गई है, जिसका इलाज कराया जा रहा है. मृतक के परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.