नालंदा: बिहार के नालंदा में शनिवार को अपराधियों ने उपसरपंच पति की गोलियों से भून कर हत्या कर दी. वारदात तेल्हाड़ा थाना के खजुरिया बाबा स्थल के पास की है. अपराधियों ने कोरामा पंचायत की उपसरपंच के पति ललित यादव को तीन गोली मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ललित यादव जहानाबाद स्थित अपने ससुराल से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनको मौत के घात उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.


ग्रामीणों ने सड़क किनारे देखा शव


वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे.  इसके बाद गांव के कुछ ग्रामीणों की नजर रास्ते में पड़े शव पर गई. इलाके में हत्या की बात सनसनी की तरह फैल गई. आसपास के गांव के लोग शव को देखने के घटनास्थल पर पहुंच गए.  घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल हत्या किस कारण हुई यह स्पष्ट अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस उनसे भी हत्या के मक्सद को लेकर जानकारी लेने में लगी है.


ससुराल से लौटने के दौरान हत्या


तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. शव को देखने से प्रतीत हुआ कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. तीन गोली के निशान शरीर पर हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि उपसरपंच पति ललित यादव शुक्रवार को अपने ससुराल जहानाबाद गए थे. वह शनिवार को  ससुराल से लौट रहे थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उप सरपंच पति पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Sitamarhi Murder: सीतामढ़ी में सनकी पिता ने कर दी बेटा-बेटी की हत्या, पत्नी को मारा चाकू, जलाने की भी कोशिश