Bihar News: नालंदा में शराबी पिता से परेशान बेटी ने पुलिस को किया कॉल, गिरफ्तार, जानें पूरा वाकया
Nalanda News: मामला हिलसा थाना क्षेत्र का है. पिता के खिलाफ बेटी ने थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस में एक्शन में आ गई और पिता को गिरफ्तार कर लिया.
Bihar News: बिहार के नालंदा में एक शराबी पिता से परेशान बेटी ने पुलिस को फोन कर घर बुलाई और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं थाने के हाजत में भी पिता को बंद करा दिया. बताया जा रहा है कि पिता रोजाना शराब के नशे में धुत होकर शाम में घर आता और हंगामा करता था. परिवार वालों के साथ वह मारपीट भी करता था जिससे परिवार वाले परेशान थे. परिवार वालों के समझाने के बाद भी वह नहीं समझ सका था. इसके बाद उसकी बेटी ने एक्शन लेते हुए इस मामले में उसने पुलिस से शिकायत कर दी.
शराबी पिता को रविवार को महंगा पड़ गया. पुलिस ने शराब के नशे धुत पिता को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल जांच कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं, शराबी की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोयरी टोला निवासी मुकेश कुमार वर्मा के रूप में हुई है.
पीड़ित बेटी ने बताई पूरी बात
आरोपी की बेटी मुस्कान कुमारी ने बताया कि पिता प्रतिदिन शराब के नशे में धुत होकर घर आते थे और आने के बाद गंदी गंदी गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट करते थे. पिता को काफी समझाया गया, लेकिन नहीं समझे जिसके बाद यह कदम उठाना पड़ा है. पिता की इस आदत से पड़ोसी भी परेशान थे. पड़ोसी भी ताना मरते थे. पिता यहीं निजी काम करते हैं. अब पुलिस के सामने पिता शराब न पीने की गुहार लगाए हैं, लेकिन पुलिस के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा.
पुलिस का आया बयान
हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शराबी पिता से परेशान बेटी ने यह अच्छा कदम उठाया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत होकर घर आने के बाद वह गाली गलौज करता था. अब आरोपी ने शराब नहीं पीने की कसम खाई है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: विशेष दर्जे की मांग के बीच BJP से अलायंस पर JDU में पुनर्विचार की उठने लगी मांग, बढ़ी सियासी हलचल