नालंदा: जिले के खुदागंज थाना इलाके के नटेसर-फतुहा रेलखंड के शोभा विगहा गांव के पास बुधवार को पति और पत्नी का शव (Nalanda News) को बरामद किया गया है. ग्रामीणों की नजर जब रेलवे लाइन किनारे पड़े शव पर पड़ा तो लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. खुदागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान खुदागंज थाना अंर्तगत पचलोवा निवासी 75 वर्षीय सिद्धेश्वर महतो और उनकी 70 वर्षीया पत्नी सुरजू देवी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव के ग्रामीणों को मिली. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. 


पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति इस्लामपुर बाजार करने गए थे. बाजार कर वापस घर लौट रहे थे. घर लौटने के लिए सड़क नहीं बल्कि रेलवे ट्रैक से आ रहे थे. इस दौरान ट्रेन पीछे से आ गई फिर चोट लगने से पति और पत्नी की मौत हो गई. बुजुर्ग  के पॉकेट में मिले आधार कार्ड से शवों की पहचान कर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. बता दें कि मृतक दंपति के पुत्र चार पुत्री हैं. मौत होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


मृतक के शरीर पर कटे-छटे का निशान है- पुलिस


खुदागंज के थानाध्यक्ष बबन राम ने फोन पर बताया कि गांव के ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल पर सूचना मिली कि रेलवे लाइन किनारे एक महिला और एक पुरुष का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची फिर शव को अपने कब्जे में लिया. शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. प्रथम दृष्टया में ट्रेन की झटका लगने से दोनों की मौत लग रहा है. शरीर पर कटे-छटे का निशान है. फिलहाल पूछताछ में मृतक की पुत्री ने बताया कि दोनों दंपत्ति बाजार करने के लिए गए थे. 


ये भी पढे़ं: Bihar News: गोपालगंज में एनएच-27 पर खड़े ट्रक में टेम्पो ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की हुई मौत, एक की हालत गंभीर