Nalanda News: ससुराल में 2 महीने से रह रहा था दामाद, गांव के सुनसान इलाके में मिली लाश, नालंदा का मामला
Murder in Nalanda Bihar: रहुई थाना इलाके के मई गांव से शव मिला है. शुक्रवार को शव तब मिला जब गांव के लोग खेत की ओर गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा में शुक्रवार (21 जून) को एक शख्स की लाश ससुराल में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी लल्लूर यादव के रूप में की गई. वह पिछले दो महीने से ससुराल में ही रह रहा था. हत्या कर शव को गांव के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था. शुक्रवार को शव तब मिला जब गांव के लोग खेत की ओर गए. शव पइन में फेंका हुआ था. रहुई थाना इलाके के मई गांव से शव मिला है.
गांव वालो ने शव की पहचान की और उसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई. उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिवार वालों को हुई तो कोहराम मच गया. मृतक लल्लूर यादव की ससुराल से कई लोग पहुंच गए. आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए.
मायके में ही रह रही थी पत्नी
इस पूरे मामले में मृतक के परिजन ने बताया कि लल्लूर यादव दो महीने से ससुराल में रह रहा था. बीते गुरुवार (20 जून) की दोपहर अपने घर आया था और फिर कोई काम बताकर वापस ससुराल लौट गया. उसकी पत्नी भी ससुराल छोड़कर अपने मायके में रहती है. हत्या कर शव क्यों फेंका गया इसके बारे में परिजनों को नहीं पता. पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई गई है. चोट के निशान दिख रहे हैं.
रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि जहर देकर दामाद की हत्या की गई है जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी. दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- PHOTOS: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पटना में दिखा कुछ अलग नजारा, सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा संदेश