Nalanda Murder: नालंदा में बदमाशों ने डीलर के पुत्र की गोली मारकर की हत्या, पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था घर
Bihar Crime: मामला हरनौत थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान हरनौत के राजेंद्र प्रसाद डीलर के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
Nalanda Murder: जिले के हरनौत थाना इलाके के बीरमपुर गांव के पास गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के ग्रामीणों दौड़े, लेकिन बदमाशों ने मौके से हत्या करने के बाद फरार हो गए, शव की पहचान हरनौत के राजेंद्र प्रसाद डीलर के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. बदमाशों ने अशोक के सीने में दो गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची फिर जांच में जुट गई. पुलिस शव को बरामद कर लिया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अशोक कुमार पैसों का कलेक्शन कर हरनौत लौट रहा था. उसी दौरान सीने में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या किस कारण हुई है? यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के परिजन को सूचना दी गई फिर परिजन मौके पर पहुंचे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुट गई है.
जल्द मामले का खुलास किया जाएगा- डीएसपी
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहा हूं, फिलहाल पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.
एक्सीडेंट की मिली थी सूचना- एसपी
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मृतक अशोक कुमार की उम्र लगभग 45 वर्ष है. पटना के सकसोहरा से लौट रहे थे. पुलिस को पहले एक्सीडेंट की सूचना मिली थी, लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मृतक के शरीर पर 2 गोली लगने के निशान मिले, घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: Gopalganj Double Murder: गोपालगंज में 'लव स्टोरी' का हुआ खौफनाक अंत, कमरे में मिली प्रेमी युगल की लाश