नालंदा: दहेज के लिए गर्भवती महिला की पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई और फिर ससुराल वालों ने शव को खेत में ले जाकर जला दिया. इसकी सूचना पर जब महिला के मायके के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि शव को खेत में जलाया जा रहा है. इस दौरान गांव के लोग भी वहां पर मौजूद थे. मायके पक्ष के लोगों ने जब जलते हुए चिता का वीडियो बनाना शुरू किया तो मौके से ससुराल वाले फरार हो गए. इसका खुलासा घटना के सात दिन बाद तब हुआ जब स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के बाद पीड़ित पक्ष अपनी गुहार लेकर मंगलवार को एसपी अशोक मिश्रा के पास पहुंचा. उक्त घटना 14 जून की है.


मृत महिला की पहचान बिहार के गया जिले के धर्मुचक गांव निवासी सहदेव चौधरी के 22 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई. घटना के बाद मायके पक्ष ने सिलाव थाने की पुलिस को सूचना दी, पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शव पूरी तरह जल चुका था. घटना को अंजाम देने के बाद सास-ससुर, ननद समेत सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए. दरअसल, सिलाव थाने की पुलिस इस मामले में घटना के सात दिन बाद भी कोई करवाई नहीं कर रही थी. इसके बाद मंगलवार को मृतका के मां-बाप, भाई समेत अन्य सदस्य एसपी अशोक मिश्रा से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए. इसपर एसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Saharsa News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, खेत में काम कर रहे मां-बाप को पानी देने गया था मासूम


शादी के बाद से ही मारपीट करते थे ससुराल के लोग


नेहा के पिता सहदेव चौधरी ने बताया कि बेटी की शादी 2019 में सिलाव थाना इलाके के करियाना निवासी गुटा चौधरी के पुत्र संतोष के साथ किए थे. शादी के समय दहेज में बाइक और रुपए भी दिया गया, मगर शादी के दो साल बीत जाने के बाद ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. कई बार मारपीट भी की गई, लेकिन समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया. लेकिन, 14 तारीख को मेरी बेटी के साथ बहुत अन्याय हुआ. पहले गला दबाकर मारा गया, फिर शव को खेत में लेकर जला दिया. घटना के दिन शाम में ही बेटी ने सूचना दी थी कि ससुराल के लोग बहुत मारपीट कर रहे हैं, पर समय रहते हम लोग पहुंच नहीं सके. शाम ढलते ही बेटी का मोबाइल बंद हो गया तो अनहोनी की आशंका होने लगी. इसके बाद आसपास के परिवार वालों से सूचना मिली कि आपकी बेटी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद हम लोग बेटी के घर पहुंचे तो खेत में शव ले जाकर जलाया जा रहा था.


प्रूफ के तौर पर पिता ने दिखाया बेटी की जलती हुई चिता का वीडियो


पिता ने यह भी बताया कि मेरी बेटी आत्महत्या ने नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. मेरे पास प्रूफ के तौर पर बेटी की जलती हुई चिता का वीडियो है. वहीं, इस मामले में सिलाब थाना की पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजन के द्वारा ससुराल के सदस्यों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Row: बिहार में हुए बवाल पर बोले नीतीश के मंत्री, 'सेना अभ्यर्थियों के आंदोलन के पीछे आतंकवादियों का हाथ'