Bihar News: नालंदा में जमीन विवाद को लेकर हुई दर्जनों राउंड फायरिंग, गोली लगने से दो जख्मी, गांव में कैंप रही है पुलिस
Nalanda News: मामला सिलाव थाना क्षेत्र का है. डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. जमीन विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई है.
नालंदा: जिले के सिलाव थाना इलाके के जिंदा बिगहा गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की घटना (Nalanda News) हुई है. गोली लगने से एक व्यक्ति और एक महिला जख्मी हो गई. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलने बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए पावापुरी बीम्स भेजा गया है. बताया जा रहा कि गोली लगने से विंदा यादव और ज्ञानती देवी जख्मी हो गई है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.
छह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के ही दिनेश यादव और विंदा यादव के बिच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर आज भी विवाद हुआ. जख्मी के परिजन ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद चलता आ रहा है. इस जमीन को लेकर अंचल अधिकारी के पास पेपर दिया गया है जो जांच में है. छह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है. दिनेश यादव जबरन खेत की जुताई करने लगा था फिर विवाद बढ़ गया. दिनेश यादव ने अपने गुर्गे को हथियार लेकर बुलाया फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा, विंदा यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, वहां मौजूद महिला भी गोली लगने से जख्मी हो गई.
पुलिस गांव में कैंप कर रही है- डीएसपी
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. जमीन विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई है. गोली लगने से एक व्यक्ति समेत दो महिला जख्मी हुई हैं. इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. गांव छोड़कर बदमाश फरार हो गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा की जमानत के लिए फोन पर मांगी गई रकम, हिना शहाब ने SP को आवेदन देकर कही ये बात