Nalanda News: प्रेम प्रसंग का विरोध देखिए, सुबह से शाम तक गांव में चलती रही गोली, एक शख्स भर्ती, 33 लोगों पर FIR
Firing in Love Affairs: नालंदा के थरथरी थाना इलाके के बांसडीह गांव में लड़का और लड़की पक्ष के लोगों में गोलीबारी की घटना हुई है. पूरा विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ है.
![Nalanda News: प्रेम प्रसंग का विरोध देखिए, सुबह से शाम तक गांव में चलती रही गोली, एक शख्स भर्ती, 33 लोगों पर FIR Nalanda News: Firing in Village in Nalanda Bihar Love Affairs one person injured FIR against 33 people Nalanda News: प्रेम प्रसंग का विरोध देखिए, सुबह से शाम तक गांव में चलती रही गोली, एक शख्स भर्ती, 33 लोगों पर FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/00764ca2bdbb4c500e865c3ee2c5f8b51662047197268169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग के विरोध में सुबह से शाम तक गोली चलती रही. घटना बीते बुधवार की है. थरथरी थाना इलाके के बांसडीह गांव में लड़का और लड़की पक्ष के लोगों में हुई गोलीबारी में एक शख्स जख्मी हो गया. गोली लगने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंची जिसके बाद मामला शांत हो सका. जख्मी को देर शाम प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इस मामले में 33 लोगों पर नामजद एफआईआर की गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव का ही एक युवक गांव की ही एक युवती से प्यार करता था. इसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया. इसके बाद परिजनों ने थरथरी थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस को यह पता चला कि युवती प्रेम प्रसंग में ही गांव के एक युवक के साथ भाग गई है तो लड़की के परिजन अंदर से आक्रोशित हो गए और लड़के पक्ष के परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. विवाद शुरू होने के बाद अंधाधुंध फायरिंग हो गई. दोनों पक्षों की ओर से गोली चलाई गई.
यह भी पढ़ें- Kartik Singh News: किडनैपिंग मामले में आरजेडी MLC कार्तिक सिंह पर आया कोर्ट का फैसला, अग्रिम जमानत खारिज
छह महीने से चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में युवक के परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर पिछले छह माह से विवाद चल रहा था. उसी समय भागकर प्रेमी और प्रेमिका ने शादी कर ली थी. पुलिस ने बरामद किया उस समय तो लड़की को रिमांड होम भेज दिया लेकिन लड़का बाहर ही था. इसी को लेकर फिर बुधवार को विवाद शुरू हो गया और यह घटना हुई है.
इस मामले में सिरसा डीएसपी पुलिस मुरारी प्रसाद ने बताया कि बुधवार को घटना गांव में हुई गोलीबारी की सूचना मिली थी. पुलिस को तुरंत गांव भेजा गया था. मामला प्रेम प्रसंग का है. जख्मी के परिजनों ने आवेदन दिया है. इस मामले में 33 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल सभी फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- BPSC PT Exam Update: छात्रों के हंगामे के बाद नीतीश कुमार ने लिया फैसला, एक दिन और एक पाली में ही ली जाएगी परीक्षा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)