Nalanda Firing: नालंदा में खूब चलीं गोलियां, अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोग घायल, इसमें एक बालक भी शामिल
Bihar News: मामाल दीपनगर थाना क्षेत्र का है. अंधाधुंध फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच में जुट गई है.
Nalanda Firing: नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के नवीनगर गांव में शनिवार की रात में बदमाशों ने मामूली विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस गोलीबारी की घटना में गांव के किशोर समेत तीन युवक जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि बिजली मिस्त्री से विवाद के बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
जख्मी की पहचान मुरारी प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार, शैलेंद्र कुमार के 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, नरसिंह प्रसाद के पुत्र शिव कुमार और रामप्रवेश यादव के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें एक युवक को गोली गर्दन में लगी है जिसे पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि गांव में बिजली का काम हो रहा था. उसी दौरान बदमाशों का मिस्त्री से विवाद हो गया. इसके बाद बदमाशों ने मिस्त्री की पिटाई करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. उस दौरान उधर से गुजर रहे किशोर समेत चार युवक को गोली लग गई.
पुलिस मामले में बोलने कर रही है परहेज
बताया जा रहा है कि जख्मी कोई दूध पहुंचाने तो कोई अपने निजी काम से जा रहा था. एक साथ चार लोगों को गोली लगने से गांव में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह दल बल के साथ गांव में पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस फिलहाल इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.
ये भी पढे़ं: KK Pathak Department: केके पाठक के आदेश पर एक्शन में गोपालगंज का विद्यालय प्रशासन, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई