नालंदा: बिहार के नालंदा में एक छात्रा ने रविवार की रात जहर खाकर जान दे दी. घटना बिहार थाना इलाके की है. छात्रा ने जान देने से पहले सुसाइड नोट में हैरान करने वाली बात भी लिखी है. सुसाइड नोट के अनुसार मनचलों से तंग आकर छात्रा ने खुदकुशी की है. सुसाइड नोट में छात्रा ने यह भी लिखा है कि मेरे मम्मी-पापा को इंसाफ मिलना चाहिए. घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले मनचलों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी बेटी की अश्लील तस्वीर भी वायरल कर दी थी जिसको लेकर वो आहत थी. उसी से तंग आकर उसने रात में जहर खा लिया और जान दे दी. 


परिजनों ने कहा कि जैसे ही उन्हें इसके बारे में पता चला तो वे लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे. छात्रा की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया. परिजन बेहतर इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे तो रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी जब स्कूल या कोचिंग जाती थी तब दो मनचले उसे तंग करते थे. दोनों का नाम सुसाइड नोट में लिखा है. इसके बारे में बेटी ने घर में भी बताया था. इधर, घटना की सूचना बिहार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया. शक के आधार पर परिजन से पूछताछ करने लगे. मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है. दोनों नाबालिग हैं. 


सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा- "एक लड़का मेरा बहुत पीछा करता है. उसके मम्मी पापा भी उसके साथ हैं. पापा उसके कहते हैं कि पीछा करो. उस लड़का के साथ एक और लड़का है. मेरे मम्मी पापा की कोई गलती नहीं है. दोनों लड़कों ने मेरे मम्मी और पापा को बहुत मारा. अब ये सब देखकर मैं सहन नहीं कर सकी और मरने का फैसला करती हूं. मेरे मम्मी पाप को इंसाफ मिलना चाहिए."


पुलिस कर रही सुसाइड नोट की जांच


लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन को कई महीनों से मनचले परेशान कर रहे थे. वह 9वीं क्लास में पढ़ती थी. शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी. इस पूरे मामले में बिहार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सुसाइड नोट बरामद कर परिजनों से पूछताछ के आधार पर दो नाबालिग को पकड़ा गया. सुसाइड नोट के अनुसार छात्रा के साथ मनचले छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग करते थे जिससे किशोरी तनाव में चल रही थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस लिखित शिकायत और जब्त सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है


ये भी पढ़ें:-


Bihar News: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में परीक्षा देंगे PM मोदी और राज्यपाल? फोटो के साथ एडमिट कार्ड हुआ जारी


पीरबहोर थाना विवाद: BJP का बड़ा बयान- बिहार में कुछ 'खास' जनता का राज, संरक्षण दे रहे नीतीश, बौखलाई लालू की पार्टी