Nalanda News: बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग में एक युवती को शादी करना महंगा पड़ गया. युवती को घर से भागकर ले जाने के बाद मंदिर में प्रेमी ने शादी कर ली. उसके बाद हरियाणा भाग गया, लेकिन युवती की हालत गंभीर हो गई फिर प्रेमी ने किसी तरह युवती को बिहार शरीफ लाया. इलाज के दौरान मंगलवार को युवती की मौत हो गई. युवती के परिजनों ने मारपीट करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पूरा मामला जिले के छविलापुर थाना इलाके का है.


क्या है मामला?


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेमी धनुबीघा गांव निवासी दिनेश रविदास के पुत्र सोनू कुमार को अपने गांव के पास के एक युवती के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 19 नवंबर को दोनों घर से भाग गए. उसके बाद परिजनों ने अपरहण का मामला दर्ज करने के लिए छबीलापुर थाना में आवेदन दिया था.


इधर, पुलिस दोनों को ढूंढ रही थी. दोनों शादी करने के बाद हरियाणा चले गए थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन भनक नहीं लगी. मंगलवार की शाम हरियाणा से दोनों बिहार शरीफ लौटे. लड़की की मौत की सूचना प्रेमी ने उसके परिजनों को फोन पर दी. पुलिस अस्पताल में पहुंचकर जांच में जुट गई. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने बुधवार की सुबह उसके परिजनों को सौंप दिया.


प्रेमी ने दी जानकारी


वहीं, प्रेमी सोनू कुमार ने बताया कि 19 तारीख को घर से भाग गए थे फिर एक मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. शादी करने के बाद ट्रेन से दिल्ली गए फिर वहां से हरियाणा चले गए थे. वहीं, उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के लिए जब डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने हार्टअटैक आने की बात कही थी उसी से तबीयत बिगड़ी थी.


मामले में पुलिस का आया बयान


वहीं, मामले में थाना प्रभारी मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. युवती के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. सभी एंगल से जांच की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: जमुई में अपहरण का मामला निकला झूठा, मामा-भांजा समेत 3 धराए, क्या है पूरा मामला, जानें?