(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda News: साहब! हम बालिग हैं, शादी करा दीजिए, गुजरात से पकड़े गए प्रेमी जोड़े का थाने में इस तरह हुआ विवाह
Girlfriend Boyfriend Marriage in Police Station: नालंदा जिले के लहेरी थाना का पूरा मामला है. प्रेमी प्रेमिका को गुजरात से पुलिस ने बरामद किया है. जनवरी में दोनों भाग गए थे.
नालंदा: लहेरी थाना परिसर में बिना बैंड बाजे के एक प्रेमी जोड़ी की शादी कराई गई. शुक्रवार की शाम लहेरी थाना परिसर स्थित मंदिर में हुई इस शादी में पुलिस वाले तो थे ही साथ ही लड़की पक्ष समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. बिहार शरीफ के लहेरी थाना इलाके से लड़की इसी साल दो जनवरी से गायब हुई थी. इसके बाद उसकी मां ने खोजबीन शुरू की लेकिन नहीं मिली तो अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद गुजरात से बरामद किया गया और फिर शादी कराई गई है.
पटना, छपरा और फिर भागे गुजरात
बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं चल सका. पीड़िता की मां को किसी स्थानीय ने बताया कि एक लड़का परीक्षा देने के लिए आया था जो मुरारपुर अड्डा कुआं गली में किराए के घर में रह रहा था. वो छपरा जिले के जानकी नगर का रहने वाला है. यहां इंटर की परीक्षा दे रहा था. लड़के का कमरा लड़की के घर के सामने था. इसी दौरान दोनों में बातचीत हुई थी. बचने के लिए पटना और छपरा में छुपकर कुछ दिन रहे. फिर गुजरात चले गए. गुजरात की पुलिस ने लहेरी थाना से फोन कर संपर्क किया फिर दोनों प्रेमी युगल को लहेरी थाना लाया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस का कारनामा, 13 साल के बच्चे को भेजा जेल, SP ने पुष्टि भी कर दी, CM नीतीश पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
मां-बाप और सगे-संबंधियों ने दिया आशीर्वाद
गुजरात से आने के बाद बिहार शरीफ में मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां दोनों ने कहा कि वो बालिग हैं. शादी करना चाहते हैं. इसके बाद लहेरी थाना परिसर में दोनों की शादी कराई गई. लड़की के मां-बाप सगे संबंधी सभी आशीर्वाद देने के लिए आए थे. शादी के बाद थाना में मौजूद पुलिस वालों ने भी प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया.
यह भी पढ़ें- पीरबहोर थाना विवाद: BJP का बड़ा बयान- बिहार में कुछ 'खास' जनता का राज, संरक्षण दे रहे नीतीश, बौखलाई लालू की पार्टी