(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda Firing: सूरत में दो पक्षों के बीच झगड़ा को लेकर नालंदा में हुई फायरिंग, दादा और पोती को लगी गोली
Bihar Crime: सूरत में हुए विवाद के बाद बदमाशों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जख्मी दादा-पोती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Nalanda Firing: बिहार के नालंदा में शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट मानपुर थाना इलाके के गोंगडीपर गांव दहल उठा. इस गोलीबारी में दादा और पोती को गोली लग गई जिससे दोनों जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. गांव वालों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में जख्मी के परिजन ने बताया कि सूरत में आरोपी गुड्डू, सूरज और राधे ने राकेश यादव के साथ मारपीट की थी. मारपीट करने के बाद वापस सभी अपने गांव गोंगडीपर आ गए. शनिवार की सुबह भी सूरत में हुए विवाद को लेकर बदमाशों ने गोंगडीपर गांव में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी के दौरान घर के बाहर बैठे दादा और पोती को गोली लग गई. जख्मी की पहचान कृष्णा यादव और उनकी सात वर्षीय पोती के रूप में हुई है.
आपसी विवाद में हुई फायरिंग
बताया जाता है कि सूरत में आपसी विवाद को लेकर राकेश यादव के साथ मारपीट की गई थी. सूरत में मारपीट का मामला स्थानीय थाना में दर्ज हुआ था. पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान यह सभी आरोपी और पीड़ित पिछले दिनों अपने गांव वापस आ गए और फिर यहां विवाद शुरू हो गया. अचानक गांव में गोलीबारी होने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गई हैं.
मामले में थाना प्रभारी का आया बयान
मानपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि सूरत में झगड़े के बाद दोनों पक्ष अपने गांव चले आए थे. गांव आकर दोनों में विवाद हुआ और फिर गोलीबारी की घटना हुई है. फिलहाल जख्मी नाबालिग बच्ची और कृष्णा यादव का इलाज चल रहा है. गांव में पुलिस मौजूद है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गोली मारने का आरोप गुड्डू यादव पर लगा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Samastipur News: समस्तीपुर में मुखिया संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम