Nalanda News: नालंदा में दिखा पति और पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, जानिए वजह
Husband Wife Fight Nalanda: पत्नी ने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पति और पत्नी को रविवार को थाने बुलाया था ताकि दोनों को समझाया जा सके.
नालंदा: बिहार थाना गेट के पास रविवार (01 अक्टूबर) को पति और पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पत्नी ने पति को चप्पल और मुक्का से पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर था इसीलिए कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया. स्थानीय लोग दोनों को महिला थाने ले गए तब जाकर उनका मामला शांत हुआ.
पति पर दूसरी शादी करने का आरोप
शेखपुरा जिले के कारे गांव निवासी संजय चौधरी की शादी 15 साल पहले नालंदा के बिंद थाना इलाके के जखौरा गांव निवासी पिंकी देवी से हुई थी. पिंकी देवी से चार बच्चे हुए. पति संजय चौधरी पर आरोप है कि दो महीने पहले इसने किसी महिला से दूसरी शादी कर ली है. इस बात की जानकारी पहली पत्नी पिंकी देवी को नहीं थी. पिंकी देवी अपने मायके में रह रही थी. दूसरी शादी की शिकायत पिंकी ने महिला थाने में की थी. इसको लेकर दोनों थाने पहुंचे थे और वहीं थाने के गेट पर विवाद शुरू हो गया.
पति ने पत्नी पर लगाया आरोप
इस पूरे मामले में पति संजय चौधरी का आरोप है कि पहली पत्नी पिंकी देवी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है इसलिए उसे वह रखना नहीं चाहता है. पिंकी देवी बिना बताए कहीं भी चली जाती है. पिंकी की मां का आरोप है कि संजय चौधरी ससुराल नहीं आता है और इसका किसी महिला से संबंध है. पिछले कई महीने से यह पिंकी से बातचीत नहीं कर रहा था. पता चला कि संजय चौधरी किसी महिला से शादी कर उसे अपने घर लेकर चला आया है.
इधर पुलिस के सामने संजय चौधरी ने कहा कि वह अपनी पहली पत्नी को हजार रुपये हर महीना देगा. वह अपने मायके में ही रहे. वहीं महिला थाना पुलिस का कहना है कि पिंकी देवी की ओर से आवेदन मिला था कि संजय चौधरी ने किसी महिला से शादी कर ली है. इसी आवेदन पर नोटिस देकर दोनों को बुलाया गया था. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Murder: सीतामढ़ी में गोली मारकर लड़की की हत्या, कमरे में सोई थी, खिड़की से फायरिंग कर मौत के घाट उतारा