Nalanda News: आपदा राशि का लाभ लेने के लिए नालंदा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया ताकि डूबने जैसा प्रतीत हो, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया. पुलिस ने मृतका के पति और इसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला नागरनौस थाना इलाके के उस्मानपुर गांव का है. बता दें कि मंगलवार की सुबह पुलिस ने रामघाट के धरमपुर पुल के नीचे एक महिला का शव बरामद किया था.


शव की पहचान के बाद पुलिस ने मृतिका के पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि अचानक उसकी पत्नी घर से गायब हो गई थी यह कहकर की तालाब ने नहाने जा रही है. इसके बाद वह घर नहीं लौटी थी. हालांकि मृतका के पति बहुत शातिर था क्योंकि घटना को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लापता है.


बहन के घर चला गया था आरोपी


शव की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के निवासी पवन कुमार के 24 वर्षीय पत्नी सविता कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, मृतका का ससुराल इस्लामपुर थाना इलाके के छोटी पैठना में गांव था फिलहाल कुछ दिनों से दंपति नगरनौस के उस्मानपुर गांव में पति अपनी बहन के घर रह रहा था. मृतका के पिता ने नागरनौसा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, इस मामले को लेकर नगरनौसा थाना प्रभारी पवन कुमार पंकज ने बताया कि महिला का शव बरामद होने के बाद उसकी पहचान कर ली गई है. मौके पर एफएसएल की टीम की. टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या मामले का पूरा खुलसा हुआ है. 


पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल


थाना प्रभारी ने बताया कि पति को पैसे की जरूरत थी इसके लिए पति ने पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था ताकि लोग डूबने से मौत की चर्चा करे और सरकार से आपदा सहायता में मिलने वाली चार लाख बीस हजार राशि मिल सके. इस उद्देश से महिला की हत्या की गई थी. मृतका के पति पवन कुमार और ससुर नवल मोची के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Land for Job Scam: लालू परिवार पर समन से गरमाई राजनीति, NDA और 'इंडिया' के नेताओं ने एक दूसरे पर की छींटाकशी