नालंदा: बिहार के नालंदा में गुरुवार की रात एक महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुडारी गांव की है. महिला इसी गांव की रहने वाली सुनीता देवी थी. दो दिन पहले गांव के केडी यादव और सुनीता देवी के बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हुआ था. इसके मामले को सुलझा लिया गया, लेकिन गुरुवार की देर रात जब सुनीता शौच करने के बाद घर लौट रही थी तो केडी यादव पहले से ही घात लगाकर अपने दरवाजे के बाहर गली में बैठा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. मौका देखते ही केडी यादव ने सुनीता के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


घटना के संबंध में महिला सुनीता देवी के पति तूती यादव ने बताया कि केडी पासवान की पत्नी ही मारने के लिए उकसा रही थी. इसके बाद केडी पासवान ने गोली मारी है. इधर, गांव में गोली चलने और इस तरह की घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली. पुलिस गांव पहुंची लेकिन आरोपित परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिना नाम लिए BJP पर देखिए कैसे भड़के CM नीतीश, कहा- कहा है जंगलराज? बिहार में सिर्फ जनता राज


तीन लोगों के खिलाफ की गई शिकायत


घटना को लेकर पीड़ित परिवार का कहना है कि दो दिन बच्चों के बीच खेलने में विवाद हुआ था. इसके बाद मामले को आपस में सुलझा लिया गया था. महिला सुनीता देवी की उम्र 20 साल है. चिकसौरा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने तीन लोगों के विरुद्ध चिकसौरा थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. महिला के पति की ओर से शिकायत की गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश का 'लालू मिलन', दिल्ली जाने के पहले और आने के बाद भी पहुंच गए राबड़ी आवास, क्या हैं मायने?