नालंदा: बिहार के नालंदा में जेडीयू (JDU Worker) कार्यकर्ता के बेटे की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना तेलहाड़ा थाना इलाके सैदपुर गांव की है. युवक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगा है. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी है. डीएसपी ने कहा कि लोगों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा. वहीं युवक के परिजनों से नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शनिवार को मुलाकात की है.


तीन दिन पहले छठ में पटना से गया था गांव


बताया जाता है कि गांव में गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो ग्रामीण दौड़कर पहुंचे. देखा कि मौके पर युवक का शव पड़ा हुआ था. चेहरे पर चाकू से हमला भी किया गया था. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. युवक पटना में बिजली विभाग में जॉब करता था. तीन दिन पहले ही छठ की छुट्टी पर घर आया था. युवक के पिता संजय प्रसाद ने बताया कि गांव के ही किसी दोस्त का फोन आया. उसके बाद वह दूसरे साथी नवीन कुमार के साथ उससे मिलने चला गया. आधे घंटे बाद ही किसी ने सूचना दी कि सोनल भारतीय को किसी ने गोली मार दी है.


युवक का एक दोस्त हिरासत में


सूचना पाकर जब परिजन देखने पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सभी लोग फरार हो गए थे. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं नवीन कुमार जिसके साथ युवक घर से बाहर निकला था पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.




सांसद कौशलेंद्र कुमार पहुंचे सदर अस्पताल


नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए सांत्वना भी दी. साथ ही कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा.


डीएसपी ने प्रेम प्रसंग की कही बात


हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज था. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतक के घर पर सभी लोग जेडीयू से जुड़े हैं. मृतक बिजली विभाग में काम करता था. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: ब्राउन शुगर के साथ नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, कॉल से होती है डीलिंग, सरगना को ढूंढ रही पुलिस