नालंदा: बिहार के नालंदा में होली के मौके पर भारी मात्रा में शराब होने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम बीती रात छापेमारी करने एक गांव पहुंची. इस दौरान शराब माफिया ने उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला कर दिया जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घटना चंडी थाना इलाके के जैतीपुर गांव की है. रविवार की रात टीम द्वारा गांव पहुंचते ही उन पर धंधेबाजों ने पथराव किया. इसके बाद कर्मी किसी भी तरह जान बचाकर गांव से बाहर निकले. 


पत्थर लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला


उधर, हंगामे की सूचना नजदीकी थाना को दी गई फिर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.  इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करके एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हमलावर की पहचान जोगेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है.  हमला करने वाले कई लोग मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी करने के लिए वो गांव पहुंचे थे. इसी दौरान गांव वाले अचानक उग्र हो गए और पत्थर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए. 


एक शख्स गिरफ्तार


इधर,  बल की कमी रहने के कारण उग्र भीड़ ने पथराव से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.  टीम ने मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार किया है.  उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम का कहना है कि मोस्ट वांटेड शराब माफिया योगेश्वर प्रसाद का नाम आया था जो शराब का धंधा करता है. हालांकि इसके पास से शराब बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस पर हमला करने में यह सबसे आगे था. गिरफ्तार किए गए योगेश्वर प्रसाद का कहना है कि पुलिस पर पथराव करने वाला हमलावर फरार हो गए. मैं निर्दोष हूं.


यह भी पढ़ें- Bihar Budget Session 2023: सदन में छठवें दिन की कार्यवाही शुरू, कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष