Video: आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा... प्रेमी जोड़े का किया ये हाल
Marriage in Love Affairs: दोनों की शादी तय होने के बाद लंबी बातचीत होती थी. दहेज आड़े आने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी.
![Video: आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा... प्रेमी जोड़े का किया ये हाल Nalanda News: Lover reached to meet His Girlfriend in Middle Night, the villagers Caught Them and Did This Act ann Video: आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा... प्रेमी जोड़े का किया ये हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/c4233ee442c977eb0cffe20a4b8284631665490966906576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालांदा में एक प्रेमी जोड़े की बिना बैंड बाजा और बारात के शादी कराई गई. मंगलवार से ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा. मामला इस्लामपुर थाना इलाके का है. बताया गया कि आधी रात को प्रेमिका से मिलने प्रेमी पहुंचा. दोनों को गांववालों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया. ग्रामीणों ने उनको पकड़ा और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद प्रेमिका के परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी जोड़े की शिव मंदिर में शादी करा दी गई. ग्रामीण बाराती और सराती दोनों की रजामंदी से शादी हुई है. मामला सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात का है.
मंगलवार से वीडियो हो रहा वायरल
वहीं शादी के बाद गांव के ग्रामीणों ने शादी की पूरी रस्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मंगलवार की सुबह से वीडियो खूब वायरल हो रहा. इलाके में इस शादी की खूब चर्चा हो रही. हालांकि इस मामले की जानकारी इस्लामपुर थाना पुलिस को फिलहाल नहीं है. वायरल वीडियो में दिख रहे प्रेमी इलाके के संडा गांव और लड़की इलाके के मोजफरा गांव की है.
दहेज आया आड़े तो ग्रामीणों ने कराई शादी! नालंदा के इस्लामपुर में सोमवार की देर रात प्रेमी-जोड़ा आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया. ग्रामीणों ने तुरंत मंदिर में शादी करा दी. बिना बैंड बाजे वाली शादी का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा. नालंदा से अमृतेश की रिपोर्ट.Edited by @sinhamegha8 pic.twitter.com/zQfrvU0tgS
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 11, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: कमल किशोर मंडल से मिलिए, जहां गार्ड थे वहीं बने सहायक प्रोफेसर पर योगदान से रोका, जानें मामला
शादी पहले से थी तय...दहेज आ रहा था आड़े
बताया जाता है कि लड़का और लड़की के परिवार वालों के बीच शादी की रस्में की बात चल रही थी. यह शादी परिवार वालों के मर्जी से होती मगर पैसे की लेनदेन को लेकर समय बढ़ता जा रहा था. पैसे की लेनदेन से प्रेमी और प्रेमिका परेशान हो रहे थे. तभी सोमवार की रात प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया. प्रेमी घर भी आ गया. इसी दौरान परिजन और ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया. उनलोगों ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी.
यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेमी कर रहा था शादी से इनकार, प्रेमिका के परिवार ने लड़के को किया पुलिस के हवाले, फिर हुआ ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)