Bihar News: नालंदा में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ा
Nalanda News: मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही लोगों से जमीन विवाद को लेकर दो दिन पहले विवाद हुआ था. इसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है.
Bihar News: नालंदा के इस्लामपुर थाना इलाके के सुहावनपुर सुढी गांव में रविवार की दोपहर बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची फिर शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की बात बताई है. मृतक की पहचान बहादुर महतो के 35 वर्षीय पुत्र नरेश प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने दौड़ाकर छह बदमाशों को पकड़ा है.
जमीन विवाद को लेकर चल रहा था विवाद
घटना कर संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के ही लोगों से जमीन विवाद को लेकर दो दिन पहले विवाद हुआ था. विवाद के दिन भी मारपीट हुई थी. आज नरेश प्रसाद खेत की ओर जा रहा था तभी पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घेर लिया और फिर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनने के बाद गांव के ग्रामीण दौड़े, लेकिन बदमाश गांव से भागने लगे तभी पुलिस भी गांव पहुंची. पुलिस ने दौड़ाकर 6 बदमाशों को पकड़ा. चर्चा है कि दोनों पक्षों से फायरिंग हो रही थी. वहीं, मृतक के परिजन ने बताया कि गांव के ही लोग से 31 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर कई वर्षो से विवाद चल रहा था.
गांव में पुलिस अभी भी कर रही है कैंप
इस्लामपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दो पक्षों में फायरिंग हो रही है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे 6 बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया. सभी बदमाश गांव के बाहर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है. अभी भी गांव में पुलिस कैंप कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Congress: 'कांग्रेस उन सभी तीन सीटों...', अखिलेश सिंह के दावा से बिहार BJP की बढ़ेगी बेचैनी!