Nalanda News: बिहार के नालंदा में इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में डायरिया के प्रकोप से लोग बेहद परेशान हैं. बीते दिनों बिहार शरीफ के वार्ड नंबर 47 में इस बीमारी से तीन बच्चों की मौत के साथ साथ दर्जनों लोग बीमार हुए थे. हालांकि जानकारी मिलने के बाद इस वार्ड में तुरंत मेडिकल जांच टीम की तैनाती की गई. इसके बाद इस इलाके में डायरिया का प्रकोप पर काबू पाया गया. 


अब ग्रामीण इलाके में डायरिया के प्रकोप से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. यह मामला नालंदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 अंतर्गत मुर्गियाचक गांव का है. सोमवार को यहां अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ी तो हरकत में स्वास्थ्य विभाग आया उसके बाद दर्जनों मरीज को सिलाव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव में मेडिकल टीम को जांच में लगाया गया है.


ग्रामीण इलाकों में फैला डायरिया 


सोमवार को डायरिया फैलने की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव के डॉक्टर की टीम मुर्गियाचक गांव पहुंचे उसके बाद हर घर-घर जाकर लोगों से डायरिया फैलने का कारण पूछा. मंगलवार को पीएचसी प्रभारी डॉ. पुरुषोत्तम प्रियदर्शी ने बताया कि डायरिया से प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई है और अभी भी की जा रही है जो लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मेडिकल टीम स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग गर्म कर पानी पिएं और ताजा भोजन करें ताकि लोग स्वस्थ रहें. 


डॉक्टर की निगरानी मे हैं मरीज


बता दें कि इलाके में डायरिया से पीड़ित 4 वर्षीय राधिका, 5 वर्षीय अनुराधा, 25 वर्षीय सुरविला देवी, 65 वर्षीय उर्विला देवी और 65 वर्षीय शारदा देवी का इलाज एपीएचसी नालंदा में डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है. सभी की स्थिति ठीक है. अभी भी मेडिकल टीम जांच कर रही है. अन्य सभी पीड़ित लोगों की स्थिति ठीक है. उन्होंने बताया कि पीएचसी क्षेत्र की सभी आशा और एएनएम को भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में नजर बनाकर रखें. 


कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि प्रभावित वार्ड में लगातार फॉगिंग, ब्लीचिंग और चुना का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. अन्य वाडों में भी बचाव के कार्य किए जा रहे हैं जिससे लोग डायरिया प्रकोप से स्वास्थ रहें.


ये भी पढे़ं: Bihar News: नालंदा के स्कूल में पानी पीने के बाद 1 लड़की की मौत, नौ छात्राएं बीमार, DM का आया बयान