नालंदा: खुदागंज थाना इलाके के हरसिंगरा मोड़ के पास सोमवार की दोपहर सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट हो गई. सीएसपी संचालक बाइक से बैंक जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने पहले गोली मारी और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. गोली लगने से बैंक संचालक गिर गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और गोली से जख्मी हुए संचालक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल भेज दिया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित शख्स की पहचान मदारगंज स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गुड्डू यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में डीएसपी के आदेश के बाद आसपास के थाना इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया ताकि बदमाश गिरफ्त में आ सकें. घटना के बाद खुदागंज थाना पुलिस ने बताया कि गुड्डू हिलसा बाजार स्थित एसबीआई से पैसा लेकर अपने सीएसपी जा रहा था. इसी दौरान सुनसान जगह देख बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है.
संचालक को पैर में लगी गोली
इस घटना को लेकर पुलिस की मानें तो बिना सूचना के ही बैंक संचालक मेन ब्रांच से पैसा निकाल कर सीएसपी चले जाते हैं. इसको लेकर भी जांच की जा रही है कि आखिर पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई. इस मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद जब उन्हें सूचना मिली तो वोजांच करने मौका ए वारदात पर पहुंचे. सीएसपी संचालक को एक गोली पैर में मारी गई है जो. वह खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है. संचालक से पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने कहा कि बदमाशों ने पहले संचालक की रेकी की होगी इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया होगा. मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें:-