Nalanda News: फायरिंग से दहल उठा नालंदा, परिवार के सामने रोटरी क्लब के अध्यक्ष को मारी गोली
Bihar Crime News: घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा के पास की है. एसपी भारत सोनी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम को लगाया गया है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Nalanda News: बिहार का नालंदा गुरुवार (16 जनवरी, 2025) की शाम गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. बदमाशों ने रोटरी क्लब ऑफ तथागत के अध्यक्ष जोसेफ टीटी उर्फ बाबू साहेब को परिवार के सामने सड़क पर गोली मार दी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा के पास की है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एक बाइक से तीन बदमाश आए थे. आनन-फानन में जोसेफ टीटी को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पेट और कमर के बीच में गोली लगी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी भारत सोनी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि जोसेफ टीटी पिछले कई वर्षों से बिहार शरीफ में एक स्कूल चलाते हैं. मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं. घटना के पीछे क्या कारण है यह पता नहीं चला है. जोसेफ टीटी अपने परिवार और बच्चों के साथ टूर पर झारखंड जा रहे थे. घटना के समय जोसेफ टीटी की पत्नी और बच्चे भी थे. ये लोग चाय पीने के लिए भवानी होटल के पास रुके थे तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं
रोटरी क्लब से जुड़े लोगों ने इस घटना की निंदा की है. सदर डीएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूछताछ में यह बात बताई गई है कि ये लोग झारखंड जाने के लिए निकले थे. चाय पीने के लिए घटना की जगह रुके थे तभी पीछे से आकर बदमाशों ने गोली मार दी. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
इस मामले में एसपी भारत सोनी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम को लगाया गया है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है. ये लोग झारखंड के जमशेदपुर जा रहे थे तभी यह घटना घटी है. जांच के बाद घटना का कारण बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें- केला खाया… जूस पीकर आमरण अनशन तोड़ा, अब प्रशांत किशोर ने 'आश्रम' से शुरू किया सत्याग्रह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
