नालंदा: जिले के बेना थाना इलाके के पैठना गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब गांव के ही एक किशोर का शव पोखर से बरामद हुआ. किशोर दीपावली के दिन से ही लापता था. परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन, किशोर का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. बुधवार की दोपहर खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने उसका शव पोखर में तैरता हुआ देखा.
लोगों ने तैरते देखा शव
बताया जाता है कि काम कर रहे लोगों की नजर पोखर में तैरते हुए शव पर पड़ी. बात गांव में सनसनी की तरह फैल गई. आनन-फानन में गांव के ही लोग पोखर में कूद गए और शव को बाहर निकाला. किशोर की पहचान तुरंत हो गई. किशोर की पहचान पटना गांव निवासी रामप्रवेश बिंद के 16 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार के रूप में की गई है.
दीपावली की रात से था लापता
इधर, शव बरामद होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो फौरन पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. बेन थानाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि किशोर दीपावली के दिन ही लापता हुआ था. काफी खोजबीन चल रही थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. वहीं गांव के लोगों ने अब शव बरामद किया है.
शरीर पर जख्म के कई निशान
उधर, परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि किशोर को गांव के ही कुछ दोस्त बुलाकर ले गए थे. उसके बाद किशोर वापस घर नहीं लौटा. परिजनों में यह आशंका पहले से थी कि उसकी हत्या कर दी जाएगी और यही हुआ. थानाध्यक्ष ने कहा कि किशोर के शरीर पर जख्म के निशान हैं. इससे यह साफ दिख रहा है कि हत्या करके शव को फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: शराब तस्कर को पकड़ने में पलटी पुलिसकर्मियों की नाव, 1 सिपाही की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक