नालंदा: जिले के सदर अस्पताल में महिला ने एक साथ दो बच्चियों को जन्म दिया फिर महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद महिला की मौत (Nalanda News) हो गई. नवजात बच्ची को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी मां की मौत बाद बच्ची को छोड़कर परिवारवालों ने घर चले गए. मृतका के शव लेकर परिजन घर चले गए. इसके बाद अभी तक बच्ची को देखने के लिए उसके परिवार से कोई नहीं आया है. बता दें कि बीते गुरुवार को चंडी थाना इलाके के महंदपुर गांव निवासी हरेंद्र पासवान के पत्नी रीना देवी ने सदर अस्पताल में दो बच्ची को एक साथ जन्म दी थीं. बीते बारह दिनों से बच्ची अस्पताल में भर्ती है.
अस्पताल के कर्मियों ने परिजनों से किया संपर्क
अस्पताल के कर्मी ने नवजात बच्ची के परिजनों से कई बार संपर्क किया लेकिन अभी तक परिवार वाले देखने के लिए एक बार भी अस्पताल नहीं पहुंचे. नवजात बच्ची के परिजनों का घर बिहार शरीफ मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन फिर भी बच्ची को घर ले जाने के लिए कोई भी परिवार का सदस्य अस्पताल नहीं पहुंच रहा है. वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.
डॉक्टर ने अपील करते हुए कही ये बात
एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया 18 मई को एक साथ दो बच्ची को एक महिला ने जन्म दिया था. बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मां की मौत हो गई, फिलहाल दोनों बच्ची स्वस्थ है. डॉक्टर ने यह भी कहा कि भर्ती के दिन से अभी तक बच्ची के परिजन उसे देखने लिए अस्पताल नहीं आए हैं. डॉक्टर ने अपील करते हुए कहा कि बच्ची के परिजन आए और सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती स्वस्थ जुड़वा बच्ची को अपने साथ ले जाए, जिससे बच्ची अपने परिवार के साथ रह सके.
ये भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह