Nalanda News: घर में सो रहे व्यक्ति की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने गांव के ही एक शख्स पर लगा जान मारने का आरोप
Murder in Nalanda of Bihar: जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर यह हत्या हो सकती है. रात में खाना खाने के बाद लोग सो गए थे. सुबह देखा कि मौत हो गई है.
नालंदा: हिलसा थाना क्षेत्र के बौहान बरूई गांव में सोमवार की रात एक व्यक्ति की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि पहले से जमीन को लेकर विवाद जल रहा था. इसी को लेकर यह हत्या हो सकती है. हत्या का खुलासा मंगलवार की सुबह तब हुआ जब परिजन व्यक्ति को उठाने के लिए गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा.
मृतक कुलदीप राम का 40 वर्षीय पुत्र इंदल राम था. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही जग्गू मांझी नामक व्यक्ति पर लगाया है. उनका कहना है कि जग्गू मांझी से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. फिलहाल घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव जैसी स्थिति है. पुलिस गांव पहुंच कर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- Patna News: सोनिया गांधी को बार-बार ED दफ्तर बुलाए जाने पर भड़की कांग्रेस, पटना के गांधी मैदान में किया 'सत्याग्रह'
खाना खाने के बाद सो गए थे घर वाले
परिजन ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए. मृतक इंदल राम घर के दरवाजा के पास खाट लगाकर सोया था. हत्या की नीयत से अंधेरे का फायदा उठाकर गला दबाकर हत्या कर दि गई है. हत्या करने वाला जब रात में भाग रहा था तो घर के आसपास के कुछ लोगों ने जग्गू मांझी को देखा था. उसके साथ कुछ और व्यक्ति थे. हत्या के बाद कुछ लोग गांव छोड़कर भागे हुए हैं.
इस मामले में हिलसा थाने की पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गई है. गांव के ही एक शख्स पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Corona Positive: नीतीश कुमार फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे CM