नालंदाः हिलसा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय की रसोइया का मंगलवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्कूली बच्चों में दहशत फैल गई. मृतका की पहचान सुलोचना देवी रूप में की गई है. उसकी उम्र 65 से 70 साल के बीच होगी. घटना के बाद स्कूल के बच्चों की चीखने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया. उग्र भीड़ ने रोड़ेबाजी भी की. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव की है.


वारदात की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत, डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, बीडीओ प्रिया कुमारी और थानाध्यक्ष प्रकाश शरण मौके पर पहुंच गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश स्कूल पहुंचे और बुजुर्ग महिला रसोइया को गेट पर बुलाया. इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को जनादेश 2025 तक के लिए', सुशील कुमार मोदी ने कहा- झूठ फैलाना थेथरोलॉजी है


पुलिस कर रही सभी बिंदुओं पर जांच


इधर, सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे.


डीएसपी ने कहा कि गोली क्यों मारी गई है इसकी जांच की जा रही है. ग्रामीण के द्वारा आगजनी की गई थी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर भारी संख्या में बल को तैनात कर दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- बिहार में सुबह-सुबह 2 लोगों की हत्या, एक ही परिवार के सदस्य थे दोनों, चाचा को जहानाबाद तो भतीजे को मसौढ़ी में मारी गोली