(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda News: यूपी की तर्ज पर नीतीश के गृह जिले में भी चला बुलडोजर, नाली निर्माण के लिए प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा
बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय के समीप ही नाली निर्माण कार्य हो रहा है, जिसके आस-पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया गया था. इसी को लेकर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में यूपी की तर्ज पर अवैध कब्जा धारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई योजनाओं पर एक साथ शहर के कई हिस्सों में काम हो रहा है.
बिहारशरीफ प्रखंड के सीओ धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त का काम किया गया. दरअसल, प्रखंड कार्यालय के समीप ही नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके इर्द-गिर्द कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था, जो बार-बार सूचना देने के बाद भी जगह खाली नहीं कर रहे थे. इसके बाद प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वैशाली एक्सप्रेस में एसी डिब्बे के गेट पर रखा हुआ था बैग, RPF ने खोला तो मिला 52 लाख रुपये का सोना
आगे भी जारी रहेगी इस तरह की कार्रवाई
सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि कई बार सूचना देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा जगह खाली नहीं किया जा रहा था. स्मार्ट सिटी के तहत योजना प्रस्तावित है जिसमें ड्रेनेज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके ऊपर सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना है. आज मजिस्ट्रेट कोर्ट से ऑर्डर लेने के बाद बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण किए हुए जगह को खाली कराया गया है, ताकि स्मार्ट सिटी के काम में कोई रुकावट ना हो. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू और बीजेपी में सब ठीक है! RCP सिंह के राज्यसभा जाने के सवाल पर वशिष्ठ नारायण ने क्या कहा?