नालंदा: बिहार के नालंदा में उत्पाद विभाग की टीम पर महिला की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. बीती रात दीपनगर के बिजवानपर गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश में पहले तो एनएच 20 को जाम किया. उधर, टीम ने गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया तो यहां भी आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई तो फौरन बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया तब मामला शांत हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मियों ने निर्दोष लोगों और महिला की डंडे से पिटाई की है.
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हुए शराब धंधेबाज
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम बिजवानपर पर गांव पहुंची. वहां एक एक घर में शराब खोज रही थी, लेकिन शराब हाथ नहीं लगी. छानबीन में कुछ शराबी को गिरफ्तार किया गया. वहीं ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर महिला और निर्दोषों की पिटाई का आरोप लगा कर सड़क जाम और हंगामा किया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. करीब आधे घंटे बाद एनएच पर यातायात सुचारू हुआ. जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई थीं.
पुलिस ने आरोपी को बताया बेबुनियाद
ग्रामीणों ने बताया कि नंदलाल चौधरी के घर पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर कुछ लोगों को ले गई थी. इस दौरान उत्पाद विभाग के कर्मी ने गांव की दूसरी महिलाओं और निर्दोष लोगों की डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी. इससे ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतरे और जाम किया. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव में शराब चुलाई की जा रही. तब टीम बनाकर छापेमारी करने केपहुंचे थे. वहां कुछ शराबी को गिरफ्तार किया गया तो ग्रामीण पिटाई का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे.
यह भी पढ़ें- Gaya News: साले की नाबालिग बेटी से बनाता रहा संबंध, मौसा शादी का देता रहा झांसा, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा