नालंदा: जिले के कुछ थानेदार फरियादियों की शिकायत पर संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं तभी तो एक पीड़िता ने सोमवार को पटना पहुंचकर सीएम से गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड हरनौत के गोखुलपुर ओपी की रहने वाली एक 20 साल की लड़की की शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी. तब युवती ने इसकी शिकायत सीधा राज्य के मुखिया से कर दी. युवती को बीते तीन महीने से एक लड़का परेशान कर रहा है. अश्लील बातें करता है. बात नहीं करने पर तेजाब डालने और फोटो वायरल करने की धमकी देता है. 


लड़का कर रहा परेशान


युवती ने सीएम को आवेदन देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है. इसके बाद नालंदा में पुलिस के हाथ पांव फूल गए. सीएम के आदेश पर युवती की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपों में युवती ने बताया है कि जिले के ही मानपुर थाना इलाके के विलासपुर गांव निवासी दुलार प्रसाद का बेटा साजन कुमार पिछले तीन महीने से उसे परेशान कर रहा है. वर्तमान में वह चेन्नई में रहता है. युवक कॉल करके अश्लील बातें करता है. बात करने से इनकार करने पर तेजाब से जलाने और फोटो वायरल करने की धमकी देता है. 


लड़की ने सीएम से की शिकायत तब मामला दर्ज


लड़की का कहना है कि थाना में शिकायत करने पर पदाधिकारियों ने केस करने से इंकार कर दिया था जिससे आहत होकर सीएम से शिकायत की है. उसकी हालत ऐसी है कि वह खुदकुशी भी कर सकती थी. इसके बाद युवती ने सीएम को आवेदन देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई तब उसकी प्राथमिकी दर्ज हुई. अब न्याय की उम्मीद है और उस लड़का को सजा मिलेगा ताकि आगे जाकर किसी भी युवती से ऐसा हरकत नहीं करे.


पुलिस कह रही दोनों में पहले प्रेम प्रसंग भी था


गोकुलपुर ओपी थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सीएम को युवती ने आवेदन दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि जिस युवक पर आरोप लग रहा है वह युवक लड़की के काफी करीबी रिलेशन का है. युवती का मामला जो भी हो जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व में दोनों में प्रेम प्रसंग था.


यह भी पढ़ें- ‘नीतीश के साथ कुशवाहा की बंधुआ मजदूर वाली स्थिति', BJP नेता का निशाना, कहा- भाजपा में उनके लिए नो वैकेंसी