नालंदा: जिले के नूरसराय थाना इलाके के भंगवल विगहा गांव में बुधवार की रात एक महिला की पीट-पीटकर हत्या (Nalanda News) कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नूरसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर जांच में जुट गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले का खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. इस घटना के बाद गांव में भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मृतक महिला की पहचान भंगवल विगहा गांव निवासी महेश प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है. 


पड़ोसी से हो गया था विवाद


मृतक महिला के परिजन सिकंदर प्रसाद ने बताया कि किरण देवी के घर में पड़ोस की महिला रिंकू देवी दो दिन पहले आई थी. किरण देवी के घर पर रिंकू देवी को बिजली का करेंट लग गया था. करेंट लगने के बाद महिला का इलाज कराया गया. जख्मी महिला रिंकू देवी ठीक हो गई, लेकिन रिंकू के परिवार ने इस घटना को लेकर किरण देवी से पांच हजार रुपये की मांग की. किरण देवी ने जुर्माना की राशि देने से इनकार कर दी, किरण देवी का पति बाहर काम करता है. रिंकू देवी के परिवार वाले किरण देवी के साथ बुधवार की शाम से ही विवाद करने लगे. इस विवाद में किरण देवी की जमकर पिटाई कर दी.


मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है- पुलिस


वहीं, इस मामले को लेकर नूरसराय के थाना प्रभारी कुणाल सिंह ने बताया कि गांव में मारपीट हुई थी, जिसमें एक महिला की मौत हुई है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Watch: लालू बोले- 2024 में महागठबंधन को आएंगी 300 सीटें, PM मोदी को लेकर ये क्या कह गए RJD सुप्रीमो?