नालंदा: बिहार थाना इलाके के अम्बेर मोहल्ले में बच्चा चोरी के शक में बुधवार की रात लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. दर्जनों लोग युवक पर लात-घूसा बरसाते रहे. स्थानीय किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर 112 वाहन के पुलिसकर्मी पहुंचे जिसके बाद युवक की जान बच सकी. अगर समय रहते पुलिस पहुंचती तो युवक की जान भी चली जाती. जख्मी युवक अजीत यादव को पुलिस इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गई.
इधर, जिस बच्चे की चोरी की बात कही जा रही थी उसकी नानी प्रमिला देवी ने बताया कि उनका पति प्रमोद पेंटिंग करता है. बुधवार की दोपहर अजीत (आरोपित युवक) उनके पति से मिलने आया था. पति घर में नहीं थे तो वह चला गया. इसी दौरान घर के पास खेल रहा उनका पांच वर्षीय नाती कल्लू लापता हो गया. स्थानीय लोगों से पता चला कि बच्चा अजीत के साथ जाते दिखा था. बुधवार की जब युवक प्रमोद से मिलने दोबारा आया तो मोहल्ले के लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचाया और उसकी पिटाई कर दी.
बच्चे को नाना के पास पहुंचाने जा रहा था युवक
इधर, जख्मी युवक ने बताया कि वह बच्चे को उसके नाना के पास पहुंचाने जा रहा था. पॉस इलाके के एतवारी बाजार में वह बच्चे को छोड़कर अपने काम पर चला गया था. उसने बच्चे को अगवा नहीं किया था. बच्चा को बीच में छोड़ जाने के बाद बच्चा रास्ता भटक गया था. इधर, पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है.
डीएसपी ने कहा- कार्रवाई होगी
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बच्चा चोरी के संदेह में युवक की पिटाई की गई थी. बच्चे की चोरी नहीं हुई थी. उसे खोज लिया गया है. नागरिकों को कानून को हाथ में लेने से बचना चाहिए. पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान कर रही है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Road Accident: सीवान में ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, एक की मौत, धक्का मार कर भागने में दोबारा हुई टक्कर, 4 गंभीर