Nalanda News: दिनदहाड़े बाइक चोरी कर रहे युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर की जमकर धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
हिलसा बाजार में एक युवक दिनदहाड़े मास्टर चाबी से एक बाइक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. तभी आसपास के लोगों ने चोर को पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
नालंदा: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा बाजार में शुक्रवार को स्टेशन रोड में मॉब लिंचिंग से पुलिस ने एक युवक को बचा लिया है. दरअसल, युवक दिनदहाड़े मास्टर चाबी का उपयोग कर एक बाइक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. तभी आसपास के लोगों ने बाइक चोर को पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज करवाया गया.
बताया जाता है कि हिलसा थाना अंतर्गत बड़की घोसी गांव निवासी टुनटुन मालाकार किसी काम से हिलसा स्टेशन रोड बाजार आया था. वह अपनी बाइक सड़क किनारे साइड में लगा कर किसी काम से पास में ही खड़ा हो गया. तभी चोर मौका मिलने पर खड़ी बाइक में मास्टर चाबी लगाकर लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हुआ. फिर बाइक मालिक ने उसे देख लिया और लोगों के सहयोग से खदेड़ कर बाइक चोर को पकड़ लिया गया. फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी गई.
ये भी पढ़ें- Gaya News: PMO के हस्तक्षेप के बाद छेड़खानी मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, डेढ़ साल पहले शिक्षिका ने दिया था आवेदन
चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं, लोगों द्वारा जिस चोर की पिटाई हुई है, वह करायपरसुराय के रहने वाले मोहम्मद मुस्ताक अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सरफराज अंसारी है. वहीं, पुलिस ने बाइक चोर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरोवर ने बताया कि स्टेशन रोड में बाइक चुराने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पीआर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिर भिड़ के चंगुल से चोर को छुड़ाया गया. फिलहाल चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Araria News: RJD के पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला, राजगंज के समीप हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचे सरफराज आलम