Bihar News: नालंदा में व्यक्ति ने खाली पिस्टल समझकर दोस्त को मारी गोली, हुई मौत, गांव में तनाव का माहौल
Nalanda News: मामला चंडी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान संजय राम के 23 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद परिवार वालों ने जख्मी को पटना ले गए, लेकिन रास्ते में मौत हो गई.

नालंदा: जिले के चंडी थाना क्षेत्र के अफजल बिगहा गांव में रविवार की रात एक व्यक्ति को पड़ोसी ने घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या (Nalanda News) कर दी. हत्या की घटना होने के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया है. मृतक की पहचान संजय राम के 23 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी और ट्रक खलासी चंदन दोनों एक ट्रक पर रहते थे. गोली लगने के बाद परिवार वालों ने जख्मी को पटना ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिवाली के मौके पर खेल खेल में ट्रक चालक ने पिस्टल खाली समझकर उपचालक की ओर गोली चला दी. पिस्टल में दो गोली लोडेड था. चालक शराब के नशे में धुत था. दोनों में दोस्ती थी. दोनों एक साथ अपने गांव आए थे. गोली मारकर हत्या करने वाले की पहचान राम सेवक बिंद के पुत्र राकेश बिंद के रूप में हुई है. फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया है.
मौत के बाद परिवार वालों ने घटना की जानकारी दी- पुलिस
चंडी थाना के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सुबह मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस गई थी. जांच की जा रही है. मामला यह है कि चालक और खलासी दोनों दोस्त थे. एक ट्रक पर दोनों रहते थे. रात्रि में दोनों शराब के नशे में थे तभी खाली पिस्टल समझकर खलासी की ओर चालक ने गोली चला दी. इससे यह घटना घटी है. मौत के बाद परिवार वालों ने घटना की जानकारी दी. पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीवान में दीपावली की रात बड़ा हादसा, पटाखा से पेट्रोल-डीजल की दुकान में लगी आग, 12 से 15 लोग झुलसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

