नालंदा: जिले में बिहार थाना इलाके के गढ़पर मोहल्ले में शनिवार की शाम जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी कर लगभग दो हजार से अधिक जिंदा कारतूस (Nalanda News) को बरामद किया है. जिंदा कारतूस के साथ हथियार भी बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इस मामले में नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अभी छापेमारी की जा रही है छापेमारी पूरी होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी. वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले राजनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर पूरे देश के सुर्खियों में नालंदा था.


भारी संख्या में पहुंची पुलिस


बताया जा रहा है कि बिहार थाना पहुंचे राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार और सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी के नेतृत्व में यह छापेमारी की जा रही है. इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पावापुरी ओपी पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने हथियार का जखीरा होने की बात कही थी. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर पावापुरी ओपी थाना पुलिस और राजगीर डीएसपी बिहारशरीफ पहुंचे. बिहार थाना इलाके के गढ़पर मोहल्ले में निशानदेही के आधार पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली.


निशानदेही पर हुई छापेमारी


सूत्रों की माने तो पुलिस के हिरासत में गढ़पर मोहल्ले निवासी धीरज कुमार उर्फ गृह और राकेश सिंह के निशानदेही शहर के अलग-अलग मोहल्ले में छापेमारी की जा रही है. इन दोनों की निशानदेही पर दो हजार से अधिक जिंदा कारतूस और हथियार को बरामद किया गया है. हालांकि अभी भी छापेमारी जारी होने के कारण पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.


पुलिस को मिली बड़ी सफलता


वहीं. राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि संदेह होने पर दो युवक को हिरासत में लिया गया था फिर उनसे गहराई से पूछताछ की गई थी. पूछताछ के बाद पुलिस बड़ी सफलता मिली है. डीएसपी ने बताया कि अभी और गहन तरीके से जांच की जा रही है. जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.


ये भी पुलिस: Motihari Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड! मोतिहारी में पिछले चार दिनों में 30 लोगों की संदिग्ध मौत। जानिए 10 बड़ी बातें