नालंदा: जिले के थाना इलाके के मलह बिगहा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार, नालंदा थाना के ए एस आई मदन कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए. सभी का इलाज सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. बताया गया कि पुलिस और ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी भी हुई है.


दिवाली की रात हुए विवाद की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला


दीपावली की रात सिलाब के कामदार गंज गांव के लोगों के साथ मालाह बिगहा के लोगों ने मारपीट की थी. जख्मी द्वारा सिलाव थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद सिलाव थाना की पुलिस आरोपी की तलाश में मंगलवार को मलाह बिगहा गांव पहुंची. इस दौरान मल्लाह बिगहा के ग्रामीण पुलिस को देखते ही उग्र हो गए. हमला बोलकर एक जवान का राइफल छीन लिया.


दोनों ओर से हुई फायरिंग


इसके बाद पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया गया. फिर ग्रामीण ने पुलिस पर फायरिंग और रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए. इस झड़प में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई. पुलिस की छीनी गई राइफल को छोड़कर ग्रामीण भागने लगा. इस मामले में  पुलिस ने आधे दर्जन से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया.


घटना की सूचना मिलने के बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराया. गया पुलिस बल की कमी रहने के कारण लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. हालांकि अभी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात की गई है. घटना की मॉनिटरिंग खुद विराज के डीएसपी कर रहे हैं.


30 लोग गिरफ्तार


राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मल्लाह बिगहा के लोगों ने कमदार गंज के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी.  मंगलवार की सुबह जब सिलाव थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया.  राजगीर डीएसपी ने कहा कि जब पुलिस गांव पहुंची तो उग्र होकर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे थाना अध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सभी को इलाज किया जा रहा है. भारी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है. वहीं इस मामले में अभी तक कुल 30 उपद्रवी भी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव में फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है.


यह भी पढ़ें- Chhath 2022: सीवान मंडल कारा में कैदी करेंगे छठ पूजा, जेल प्रशासन करेगा लाइटिंग-फूलों की व्यवस्था, जानिए क्या हैं तैयारियां