Nalanda News: नालंदा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की शराब बरामद, ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार
करायपरसुराय थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के बाद रात में वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान शराब मिली है.
![Nalanda News: नालंदा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की शराब बरामद, ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार Nalanda News: Police took major action in Nalanda, liquor of rupees one crore is recovered and truck seized ann Nalanda News: नालंदा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की शराब बरामद, ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/11ea9e91094f8ee5c3fbd53cc34e55fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध धंधा नहीं रुक रहा है. कार्रवाई के बाद भी तस्कर मानने के लिए तैयार नहीं हैं. इधर, नालंदा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और धंधेबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान करीब एक करोड़ की शराब को पुलिस ने बरामद किया है. ट्रक को भी जब्त कर लिया है. चालक को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में की है. पुलिस ने रविवार की देर रात गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर को जब्त किया है. इसके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. कंटेनर में 992 कार्टन अंग्रेजी शराब थी. अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है.
चालक से पूछताछ के बाद होगी धंधेबाजों की पहचान
करायपरसुराय थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के बाद रात में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान चंदकुरा के समीप हिलसा की ओर जा रहे शराब लोड ट्रक को जब्त किया गया है. मौके से चालक को पकड़ लिया गया है. चालक से पूछताछ कर पुलिस धंधेबाजों की पहचान करेगी. कंटेनर में 26,892 बोतल शराब थी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले में इतनी बड़ी शराब की खेप पुलिस ने पहली बार पकड़ी है. चालक से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि शराब की कहां और किसे डिलीवरी करनी थी. या कौन-कौन लोग उसके साथ शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सावधान! छपरा के इस थाने में रात में कोई नहीं रहता है... अचानक निकले DIG तो देखकर रह गए भौचक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)