Nalanda News: रंगदारी नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालक की जमकर पिटाई, एक लाख से ज्यादा की लूट करके फरार बदमाश
Bihar Crime News: मंगलवार की शाम भी अपराधी ने रंगदारी नहीं देने पर धमकी दी थी. बुधवार को दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की. कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
नालंदा: जिले के दीपनगर थाना इलाके के कारगिल चौक स्थित मिर्ची रेस्टोरेंट में दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर संचालक की जमकर पिटाई की. बुधवार को बदमाशों ने वहां तोड़फोड़ करते हुए लूट की घटना को भी अंजाम दिया. घटना के समय मौके पर भगदड़ मच गया. इसके बाद आराम से बदमाश वहां से भाग निकले. इधर, मारपीट में जख्मी हुए संचालक प्रशांत प्रकाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
मंगलवार की शाम रंगदारी मांगने पहुंचे थे बदमाश और बुधवार को तोड़फोड़
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने रेस्टोरेंट में थे. इसी दौरान दो दर्जन से अधिक बदमाश पहुंचे. उन्होंने धमकी देते हुए 10 हजार रुपये प्रति महीना रंगदारी की मांग करने लगे. जब उनके द्वारा रंगदारी देने से मना किया गया तो बदमाश बुधवार को हरवे हथियार और रॉड लेकर उन पर टूट पड़े.
पैसे लूट लिए और रेस्टोरेंट का सारा सामान तोड़ दिया
इतना ही नहीं मारपीट करते हुए काउंटर में रखे 85 हजार के अलावे पर्स से 16500 की लूट लिया. बीच-बचाव करने आए स्टाफ को भी बदमाशों ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. रेस्टोरेंट का फर्नीचर, फ्रिज और दरवाजे को भी तोड़ दिया. लोगों की मानें तो इन दिनों बदमाशों का एक गिरोह कारगिल चौक और आसपास के इलाकों में जबरदस्ती दुकानदारों और रेस्टोरेंट संचालकों से वसूली का काम कर रहा. वहीं पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची मगर बदमाश तब तक भाग गए थे. संचालक के द्वारा चार नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: चली शामियाना में तोहरा चलते गोली... भोजपुरी गीत पर बेकाबू हुआ जवान, सरकारी राइफल से की फायरिंग की कोशिश