Bihar Crime: बिहार के नालंदा में एक ऐसा लुटरे को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान हैं. यह लुटेरा पैंट शर्ट नहीं बल्कि महिला की तरह सूट पहनकर और कमर में हथियार रखकर गाड़ी वालों को हाथ देकर रोकता था और अपनी दुख भरी समस्या सुनाकर उसे जाल में फंसाकर हथियार के बल पर लूटपाट करता था. यह कार्रवाई नूरसराय थाना के बिहटा-सरमेरा मुख्य पथ पर चौहान मोड़ के पास की है. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी.


वहीं, महिला के वेश में गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान भागनविगहा ओपी थाना इलाके के मोरा तालाब गांव निवासी नरेश रविदास के पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है.


थानाप्रभारी ने मामले की दी जानकारी


नूरसराय थानाप्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि बीती रात एक बजे सरकारी नंबर पर एक व्यक्ति कॉल कर बताया कि बीच सड़क पर लूटपाट की जा रही है. इस सूचना मिलने के बाद पीड़ित ने मोबाइल पर लोकेशन भेजा उसके बाद पुलिस सिविल ड्रेस में लोकेशन पर पंहुची. पुलिस ने लूटपाट करते रंगे हाथ लुटेरा को पकड़ लिया. लुटेरा महिला की तरह सूट पहने हुए था. पुलिस ने लुटेरा की आवाज सुनकर पुरुष होने पर उसे पकड़कर सर्च किया तो इसके कमर से एक देशी पिस्टल और गोली मिला उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस कुंडली खंगालने में जुटी


पुलिस थाना लाकर लुटेरा से पूछताछ कर रही है. इसके अन्य सहयोगी भी इस लूटपाट में शामिल है जिसे चिह्नित किया जा रहा है. बता दें कि श्रवण यादव जो सरमेरा थाना इलाके कर रहने वाले हैं रात्रि में महिला लुटेरा हाथ देकर इनकी गाड़ी को रुकवा लिया उसके बाद लूट पाट करने लगा, लेकिन पीड़ित ने पुलिस को लोकेशन भेजकर अर्लट किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर लुटेरा को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह लुटेरा वैसे लोगों की गाड़ी रुकवाता था जिस पर अकेला व्यक्ति हो. हालांकि पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में जुटी है.


ये भी पढे़ं: KC Tyagi: केसी त्यागी ने पहली बार बताई इस्तीफे की असली वजह, जातीय गणना और बीजेपी पर साफ किया अपना रुख