Nalanda News: नालंदा के सदर अस्पताल परिसर में नशेड़ियों का बवाल, शराब के नशे में भिड़े दो गुट, जमकर की मारपीट
Nalanda Crime: बिहार शरीफ के सदर अस्पताल परिसर में शराब के नशे में कुछ व्यक्ति बवाल करने लगे. मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई. वहां बैठे होमगार्ड मूकदर्शक बने रहे.लोंगों ने समझाकर मामला शांत कराया.

नालंदा: बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Sadar Hospital) परिसर में दिन के उजाले में ही नशेड़ी के दो गुट आपस में भिड़ गए. भिड़ंत ऐसी कि एक पक्ष से पूरा परिवार दूसरे गुट के ऊपर टूट पड़ा. इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव भी हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामला सोमवार का है. अस्पताल के कुछ कर्मी और गार्ड के द्वारा समझाने बुझाने के बाद मामले को शांत कराया गया.
सदर अस्पताल परिसर बना है पूरी तरह से नशेड़ियों का अड्डा
इन दिनों सदर अस्पताल परिसर नशेड़ियों का पूरी तरह से अड्डा बन गया है. इसे देखने के लिए न तो पुलिस है और न ही अस्पताल प्रशासन के कर्मी हैं. इसी का फायदा उठाकर नशेड़ी दिन हो या रात नशे करते हैं. कई बार ऐसा हुआ कि नशेड़ी को मना करने पर वह खुद आम लोगों से उलझ जाते हैं. अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रशासन के द्वारा गार्ड की व्यवस्था की गई मगर उनकी भी लापरवाही सामने आती है. वहां होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं. यह घटना होमगार्ड जवान के बैरक के पास ही हुई. इस दौरान एक भी होमगार्ड के जवान ने मामले में तत्परता नहीं दिखाई.
मारपीट के दौरान हुई पत्थरबाजी
विवाद बढ़ा जिससे मारपीट और पथराव की घटना अंजाम दे दिया गया. हालांकि इस घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ, लेकिन अफरातफरी का माहौल बन गया था. इधर, घटना के बाद एसपी अशोक मिश्रा को मामले की जानकारी दी गई. फिर बिहार थाना पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. हालांकि थानाध्यक्ष ने कहा कि सदर अस्पताल में जो भिड़े हैं वो डोम समाज से आते हैं इसलिए समझा-बुझाकर मामला को शांत करा दिया गया.अगली बार से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

