नालंदाः रहुई थाना अंतर्गत डिहरा गांव में रविवार को सूमो की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशितों ने जमकर बवाल किया. सूमो के चालक की पिटाई करते हुए सड़क पर शव रख जाम कर दिया. हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. चालक को बचाने के प्रयास में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से हाथापाई भी की. घटना में एक जेएसआई जख्मी बताया जा रहा है.


मृतकों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी देवनंदन प्रसाद और उनके पुत्र कृष्ण मुरारी प्रसाद के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि देवनंदन प्रसाद की पुत्री की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए पिता-पुत्र डिहरा गांव आए हुए थे. दोनों डिहरा से स्कूटी पर सवार होकर रिश्तेदार के घर मादाचक गांव जा रहे थे. इसी दौरान सूमो ने स्कूटी में धक्का मार दिया. उसपर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई और सूमो भी खेत में चला गया.


यह भी पढ़ें- Supaul News: कोसी नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, पूजा-पाठ में व्यस्त थीं महिलाएं तभी नहाने चले आए दोनों, मचा कोहराम


शव को सड़क पर रखकर चालक को पीटा


इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सूमो के चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे. इसके बाद दोनों शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर आई पुलिस चालक को बचाने का प्रयास की तो आक्रोशित उनसे हाथापाई करने लगे जिसमें एक जेएसआई जख्मी हो गया.


मुआवजे की मांग पर अड़े थे लोग


वहीं, हंगामा बढ़ने की सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार मौके पर आ गए. किसी तरह आक्रोशितों को शांत कराया गया. लोग मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि समझाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने बाइक के साथ लैपटॉप और मोबाइल भी लूटा