Bihar News: नालंदा में विद्यालय की सीढ़ी गिरने से सात बच्चे हुए घायल, तीन की हालत नाजुक
Nalanda News: मामला सोनसिकरा गांव का है. सीढ़ी गिरने के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्कूल की स्थिति दयनीय है. शिक्षा विभाग का ध्यान इस पर नहीं है.
नालंदा: जिले के सोनसिकरा गांव में प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की जर्जर सीढ़ी ध्वस्त होकर स्कूली बच्चों के ऊपर गिर (Nalanda News) गई. गौरतलब, प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा स्कूल में बच्चे पढ़ने को लेकर सीढ़ियों से छत पर जा रहे थे. इस दौरान जर्जर सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. सीढ़ी के गिरने से मलबे के अंदर दबकर सात बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि, एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. वहीं, इस घटना में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार, सीओ रंजीत कुमार स्थानीय गांव के मुखिया सिंकू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीण में काफी आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की हालत काफी जर्जर है. कोई भी सरकारी अधिकारी इस जर्जर स्कूल के तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों के गुस्से को देख शिक्षक इधर-उधर अपनी जान बचाने को लेकर छिप गए.
बारिश होने के बाद और भवन जर्जर हो गया था- मुखिया
गांव के मुखिया सिंकू उर्फ आर्यन कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूल की स्थिति दयनीय है. शिक्षा विभाग का ध्यान इस पर नहीं है, यह जो स्कूल की सीढ़ी गिरी है. इस सरकारी स्कूल में जानवर भी नहीं रह सकता है. इस स्कूल में कैसे पढ़ाई हो रही है. मुखिया ने बताया कि सात बच्चे जख्मी हुए थे, जिसमें तीन की हालत नाजुक है. अभी बरसात का समय है. बारिश होने के बाद और भवन जर्जर हो गया है. इस वजह से यह घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: Bihar: केके पाठक पर बवाल! चंद्रशेखर के बाद अब रत्नेश सदा ने उठाए सवाल, BJP ने CM नीतीश को लेकर क्या कहा?