Nalanda News: नालंदा में खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में भाई पर गया मर्डर का शक
Bihar Crime News: नए साल से पहले नालंदा में इस तरह देर रात में हत्या के चलते इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक रंजीत कुमार की पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
Nalanda Murder: बिहार के नालंदा में मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) की देर रात बदमाशों ने एक खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रंजीत कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है. वे जहानाबाद के ओखरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस रंजीत को लेकर एकंगरसराय अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. रंजीत कुमार के गर्दन में गोली लगी थी.
बंद पेट्रोल पंप के पास मारा गई गोली
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी भारत सोनी खुद मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में बताया गया कि रंजीत कुमार तेल्हाड़ा स्थित अपनी खाजा की दुकान बंद कर बाइक से जहानाबाद लौट रहे थे. इसी क्रम में बदमाशों ने केला बिगहा गांव के बंद पेट्रोल पंप के पास गोली मार दी.
पहले भी हो चुका था हत्या का प्रयास
नए साल से पहले इस तरह देर रात में हत्या के चलते इलाके में सनसनी फैल गई. मर्डर का शक रंजीत के भाई पर ही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रंजीत कुमार की पत्नी पहुंची. पत्नी ने अपने जेठ पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना के पीछे भूमि विवाद का कारण बताया गया. यह भी कहा गया कि पूर्व में भी रंजीत के भाई ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था. पत्नी ने कहा कि तेल्हाड़ा में खाजा की दुकान है. हर दिन वे (पति) शाम में दुकान बंद कर बाइक से जहानाबाद लौट आते थे.
इस पूरे मामले में नालंदा के एसपी भारत सोनी ने मीडिया को बताया कि पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम साक्ष्य एकत्र कर उसे जांच के लिए ले जाएगी. जल्द इस हत्या का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- JDU के मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे में जख्मी, 4 गार्ड भी घायल, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई घटना