नालंदा: जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में रविवार की देर रात एक बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. जिस समय विवाद हुआ उस समय छोटा बेटा घर में था. पिता के बेहोश होने पर पुत्र घर की छत से कूदकर फरार हो गया. घर में मौजूद छोटा बेटा अनंत कुमार अपने पिता को इलाज कराने के लिए निजी क्लीनिक ले गया लेकिन 66 वर्षीय दिनेश शर्मा की रास्ते में ही मौत हो गई. मौत के बाद पुत्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस गांव पहुंची लेकिन आरोपित गोरेलाल ठाकुर फरार हो चुका था.
दिनेश शर्मा के एक पुत्र राजकुमार ठाकुर ने बताया कि पिता रात के करीब नौ बजे खाना खाने के लिए बैठे थे. उसी समय उनका भाई गोरेलाल ठाकुर शराब के नशे में आया और अचानक गाली-गलौज करने लगा. पिता ने जब मना किया तो भाई गोरेलाल ठाकुर ने लाठी-डंडे और ईंट से सिर पर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गए थे. अस्पताल लेकर जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. राजकुमार ने कहा कि उनका भाई गोरेलाल हर दिन शराब पीकर आता है. उसने अपने ही भाई पर आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: आरजेडी ने बीजेपी पर तेज किए हमले, सुशील मोदी पर लगाया जमीन हड़पने का गंभीर आरोप
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची लेकिन आरोपित पुत्र फरार हो गया था. परिजनों से जो जामकारी मिली है उससे यह पता चला कि शराब के नशे में पुत्र घर आया और किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद पुत्र ने पिता की पिटाई जिससे मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. एक भाई ने अपने भाई पर आरोपी लगाते हुए आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar: उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण नाराज होने की अटकलों को किया खारिज, कही ये बात